Tuesday, June 6, 2023
spot_imgspot_img

अल्मोड़ा में 68 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने नहीं दी यूपीएससी प्री की परीक्षा

अल्मोड़ा। जिले में हुआ बीते दिन यूपीएससी प्री की परीक्षा जिले के 12 केंद्रों में हुई। जबकि परीक्षा में पंजीकृत 2796 अभ्यर्थियों में से केवल 32 प्रतिशत अभ्यर्थी ही मौजूद रहे। 68 प्रतिशत परीक्षा में मौजूद नहीं रहे। परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्मन कराया गया।

जिले में दो पालियों में यूपीएससी की परीक्षा हुई। सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक पहली पाली में पंजीकृत 2796 परीक्षार्थियों में से 915 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 1881 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 905 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। जबकि 1891 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिला मुख्यालय में जीआईसी, जीजीआईसी, एआईसी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज, विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा, विवेकानंद बालिका इंटर कालेज जीवनधाम, महिला पालिटेक्निक, एसएसजे मिडिल कैंपस, एसएसजे अपर कैंपस परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वही रानीखेत तहसील में जीजीआईसी एवं मिशन इंटर कॉलेज दो केंद्र बनाए गए थे। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे