Monday, June 5, 2023
spot_imgspot_img

आखिर क्यों सीएम धामी नहीं दे सकेंगे अपने आप को वोट जानिए वजह

चंपावत। चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज सीएम धामी समेत चार प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में लॉक हो जाएगी। सुबह सात बजे से ही मतदान शुरु हो गया है और जो कि शाम के पांच बजे तक चलेगा। इस सीट पर सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में हैं।

जिले में करीब 96213 वोटर हैं जिनमें से  50171 पुरुष मतदाता और 46042 महिला वोटर शामिल हैं। मतदान के लिए 151 मतदान बूथ स्थल बनाए गए हैं। जबकि संवेदनशील केंद्रों की संख्या 32 है। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे से पहले तक बूथ स्थल पर पहुंचने वाले लोग वोट दे सकेंगे।

 भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे। सीएम का नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी और सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट चंपावत जीआईसी में मतदान करेंगे। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। मतदाता के रूप में उनका नाम पिथौरागढ़ सीट पर दर्ज है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे