Thursday, April 18, 2024

सीमांत गांवों को गोद लेकर विकास करें निजी संस्थान : सीएम

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

देहरादून। निजी संस्थान जिस जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उसी जिम्मेदारी के साथ वे राज्य के सीमांत और पिछड़े गांवों को गोद लेकर उनका विकास करें। उनमें शोध करें और उनके विकास में भागीदार बनें। उत्तराखंड में इकोनॉमी के साथ ईकोलॉजी के क्षेत्र में भी काम की जरूरत है।

ये बात सीएम पुष्कर धामी ने बुधवार को यूपीईए में प्रोजेक्ट ज्योति और प्रोजेक्ट विजय स्कालरशिप की लांचिंग के दौरान कही। सीएम ने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए सरकार होम स्टे को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होनें कहा कि निजी संस्थानों और सरकार को मिलकर मिलकर प्रदेश के विकास में भागीदारी निभानी होगी।

ताजा खबरे