Saturday, July 27, 2024

दून यूनिवर्सिटी शुरू करने जा रहा अर्न व्हाइल यू लर्न स्कीम, यूनिवर्सिटी में अब पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकेंगे छात्र

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

देहरादून। दून यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान छात्र कमाई भी कर सकेंगे। विवि अर्न व्हाइल यू लर्न स्कीम शुरू करने जा रहा है। इससे छात्रों को खाली वक्त में अपनी पढ़ाई से जुड़े काम करने और उसके बदले पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

दून विवि राज्य का पहला विवि बन गया है, जो इस स्कीम को शुरू कर रहा है। विवि की कुलपति डा. सुरेखा डंगवाल ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि विवि में पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं हॉस्टल में रहते हैं। इसके अलावा करीब डेढ हजार से ज्यादा डे-स्कालर्स हैं। इनके पास काफी समय ऐसा रहता है, जो कि वे खाली रहते हैं या तो एक पीरियड के बाद गैप होता है या अन्य कारण से वे खाली रहते हैं।

इस दौरान उनको विवि में ही छोटे-मोटे काम दिए जाएंगे। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो विभागों की जरूरत के हिसाब से छात्र-छात्राएं मुहैया कराएगी। उनके काम के बदले पैसे भी तय करेगी। इस स्कीम से स्थानीय उद्योगों को भी जोड़ा जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं को काम सीखने के साथ ही अनुभव और पैसा भी मिलेगा।

ताजा खबरे