हरिद्वार। पुलिस ने मांस मदिरा की बिक्री करने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं। कांवड़ पथ पर मांस मदिरा के प्रतिष्ठान प्रतिबंधित रहेंगे।
कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए सोमवार को गैस प्लांट चौकी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के समस्त व्यापार संघ, समस्त वॉलिंटियर्स, एसपीओ डिजिटल वॉलिंटियर्स एवं सीएलजी मेंबर्स शामिल रहे। बैठक में मौजूद लोगों से कांवड़ मेले के दौरान आने वाली परेशानियों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। परेशानियों के निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के संबंध में भी नागरिकों से बातचीत कि गई। बैठक में उपस्थित लोगों को उच्च अधिकारियों के कांवड़ यात्रा संबंधित निर्देशों से भी अवगत कराया गया। इस दौरान मांस मदिरा संबंधी दुकानदारों के लिए सख्ती से निर्देश दिए गए कि वह कांवड़ पथ पर अपने प्रतिष्ठान नहीं लगाएंगे। बैठक में उपस्थित लोगों ने कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने में सहयोग का आश्वासन दिया।