Saturday, July 27, 2024

अल्मोड़ा में आसान छू रहे सब्जियों के दाम, 80 रुपये पार हुए टमाटर के दाम

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

अल्मोड़ा। सब्जियों की आसमान छूती कीमतों से गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। अल्मोड़ा में टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। आलू 30 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। पहाड़ी लौकी में भी महंगाई का तड़का लगा है। लौकी 50 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। महंगी सब्जियां लोगों की थाली का स्वाद बिगाड़ रही हैं।

सब्जियों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। सब्जियों का राजा आलू की हर सब्जियों में खपत रहती है। आलू कुछ समय पूर्व तक 25 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है अब आलू 30 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। पहाड़ी लौकी 10 रुपये महंगी हुई है। पहले लौकी 40 रुपये प्रति किलो थी जो अब 50 रुपये प्रति किलो हो गई है। प्याज का तड़का भी सब्जियों का स्वाद बिगाड़ रहा है। पहले प्याज 25 रुपये प्रति किलो था। वृद्धि के बाद अब प्याज 30 रुपये प्रति किलो हो गया है। व्यापारियों ने बताया कि मंडी से टमाटर कम आ रहा है। इस वजह से टमाटर महंगा बिक रहा है।

सब्जियों के नाम – वर्तमान रेट – पुराने रेट
टमाटर- 70 – 80
शिमला मिर्च- 40 – 80
प्याज- 30 – 25
लहसून- 80 – 100
आलू (पहाड़ी)- 30- 25
आलू (देसी)- 20 – 20
लौकी (पहाड़ी)- 50- 40
लौकी (देशी)- 20- 25
हरी मिर्च- 80 – 120
नींबू – 80 150

ताजा खबरे