Saturday, July 27, 2024

मौसम विभाग ने प्रदेश के पौड़ी और नैनीताल जिले में भारी बारिश का किया रेड अलर्ट जारी

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

देहरादून। मौसम विभाग ने पौड़ी व नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश व कहीं कहीं पर अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पौड़ी, नैनीताल के अलावा शनिवार के लिए ही देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, चम्पावत, अल्मोड़ा बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। पौड़ी और नैनीताल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ में पहली से बारहवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरुरत है। उधर, दून में शनिवार को भी हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।

ताजा खबरे