Wednesday, September 18, 2024

एचडीएफसी ने होम लोन किया महंगा, लागू हुई नई दरें

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली ।  निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने लगातार दूसरे महीने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे अब मौजूदा ग्राहकों को आवास ऋण पर ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा। एचडीएफसी ने आरपीएलआर में इस बार पांच आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

नई दरें बुधवार से ही तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इससे पहले सात मई को बैंक ने आरपीएलआर में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की थी और नई दरें नौ मई से लागू की गई थीं। पंजाब नेशनल बैंक ने भी तत्काल प्रभाव से एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की हैं। इससे सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही यह तय हो गया था कि बैंक भी जल्द ही दरों को बढ़ाने की घोषणा करेंगे।

ताजा खबरे