Wednesday, December 6, 2023
spot_imgspot_img

बिग ब्रेकिंगः यूपी में पेशी पर लाया गया कुख्यात बदमाश फरार! तीन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा आदित्य राणा, हाईअलर्ट पर बिजनौर पुलिस

लखनऊ। यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां शाहजहांपुर में कुख्यात बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बिजनौर निवासी कुख्यात बदमाश आदित्य राणा को शाहजहांपुर पुलिस पेशी पर लेकर पहुंची थी। यहां से वापस लौटते वक्त वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आदित्य राणा की फरारी पर बिजनौर में पुलिस अलर्ट मोड पर है और जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाश आदित्य राणा बिजनौर आ सकता है। पुलिस के अनुसार आदित्य राणा पर ढेरों अपराध कर चुका है। उस पर हत्या, लूट व रंगदारी के कुल 41 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने फिलहाल उसकी तलाश तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर रेड चिली ढाबे से आदित्य राणा उस वक्त फरार हो गया जब उसे पेशी पर लाने वाले तीन पुलिसकर्मी खाना खाने के लिए रुके थे। बताया जा रहा है कि आदित्य शौचालय गया और दीवार फांद कर भाग निकला। लखनऊ जेल से मंगलवार को ही बिजनौर कोर्ट में उसे पेशी पर लाया गया था।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे