Friday, September 20, 2024

बड़ी खबरः प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला! पंजाब पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, 2 घंटे पहले बताने पर भी क्लियर नहीं किया रूट

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने पांच सदस्यीय समिति द्वारा दायर रिपोर्ट पढ़ी। रिपोर्ट पढ़ने के बाद मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने कहा कि पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद फिरोजपुर एसएसपी सुरक्षा देने में विफल रहे जबकि उन्हें 2 घंटे पहले सूचित किया गया था कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उस मार्ग में प्रवेश करेंगे, इसके बावजूद उन्होंने रूट क्लियर नहीं कराया। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने PM की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को बेहतर ट्रेनिंग देने की जरूरत पर जोर दिया। इसके बाद पूरा मामला केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है। वहीं इसको लेकर एक कमेटी बनाने के लिए भी कहा है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अब पंजाब पुलिस के कई अफसरों पर गाज गिर सकती है। खास कर उस वक्त फिरोजपुर के SSP और PM सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाले अफसरों पर कार्रवाई होनी तय है। इस बारे में PM सिक्योरिटी से जुड़े अफसरों से नई कमेटी पूछताछ कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदू मल्होत्रा की जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार यानी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है।

ताजा खबरे