Wednesday, September 18, 2024

ब्रेकिंगः कल 27 अगस्त को अहमदाबाद में रिवरफ्रंट फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 27 अगस्त को साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्वी एवं पश्चिमी छोर को जोड़ने वाले 300 मीटर लंबे फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि साबरमती रिवरफ़्रंट पर आगंतुकों की सुविधाओं के लिए अब विवेकानंद पुल ;एलिसब्रिजद्ध तथा सरदार पुल के बीच फ़ुटओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। यह फ़ुटओवर ब्रिज मल्टी-लेवल कार पार्किंग तथा पश्चिम तट स्थित फ़्लॉवर पार्क एवं इवेंट ग्राउंड के बीच स्थित प्लाज़ा से पूर्व तट पर प्रस्तावित कला एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी केन्द्र तक सम्पर्क (कनेक्टिविटी) की सुविधा प्रदान करेगा। यह ब्रिज टेक्नोलॉजी व डिज़ाइन; दोनों प्रकार से अनन्य है, जो इंजीनियरिंग दृष्टि से अजूबा बनेगा। अहमदाबाद शहर के मध्य से गुज़रने वाली साबरमत नदी के साथ शहर का हमेशा एक सुदृढ़ संबंध रहा है। 20वीं शताब्दी के मध्य में जब यह शहर भारत के टेक्सटाइल हब के रूप में उभर रहा था, तब इस नदी के आसपास विख्यात संस्थानों तथा उद्योगों का निर्माण किया गया था। वर्ष 1915 के आसपास महात्मा गांधी ने भी इस नदी के पश्चिमी तट पर अपना (साबरमती) आश्रम बनाया था। कई वर्षों तक साबरमत नदी अहमदाबाद शहर के लिए एकमात्र जल स्रोत थी, परंतु तेज़ औद्योगिकीकरण एवं बढ़ती जनसंख्या के कारण वर्ष 1950 के बाद साबरमती के पर्यावरणीय स्वास्थ्य में कमी आने लगी।

ताजा खबरे