Saturday, July 27, 2024

बड़ी खबरः आतंक के खिलाफ सेना का अभियान जारी! जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सेना द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सेना को एक बड़ी सफलता मिली है जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों के इन सहयोगियों को उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर के बोमई इलाके में गिरफ्तार किया गया। सोपोर पुलिस ने ट्वीट किया कि आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार। इसके अलावा भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी करके यह जानकारी दी थी कि एलओसी पर  तीन आतंकी घुसपैठ कर रहे थे जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया और तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए क्योंकि भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमालकोट इलाके में मदियान नानक पोस्ट के पास एलओसी के इस तरफ घुसने की कोशिश करने के बाद आतंकवादियों को मार गिराया।

ताजा खबरे