Saturday, July 27, 2024

दर्दनाक हादसाः यूपी के आजमगढ़ में डिवाइडर से टकराई कार! बाइक सवार समेत पांच लोगों की मौत, सीएम आदित्यनाथ ने जताया दुखद

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

यूपी के आजमगढ़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है, यहां बरदह थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक कार में सवार होकर विंध्याचल देवी के दर्शनों के लिए जा रहे थे तभी थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप आजमगढ़-इलाहाबाद राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक बच्‍ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। कार सवार एक महिला का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे एक कार दर्शनार्थियों को लेकर विंध्याचल धाम दर्शन के लिए जा रही थी। कार जैसे ही बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के समीप पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से उन्‍होंने बताया कि रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार हवा में उछली और इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार बरदह थाना क्षेत्र के ही मिर्जा जगदीशपुर निवासी सुशील सरोज (32) की मौत हो गई। दूसरी तरफ कार में सवार बच्ची सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में देर रात मौत हो गयी।

ताजा खबरे