Wednesday, September 18, 2024

बड़ी सफलताः यूपी एटीएस ने कानुपर से गिरफ्तार किया आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला! नदीम के साथ कनेक्शन, लिंक में पढ़ें कैसे करता था काम

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

लखनऊ। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एटीएस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में सैफुल्ला ने कबूल किया है कि वह बीते दिनों गिरफ्तार किए गए आतंकी मोहम्मद नदीम से जुड़ा हुआ था और सोशल मीडिया पर उसकी फेक आईडी बनाई थी। पूछताछ में आतंकी सैफुल्ला ने बताया कि वह नदीम को जानता है और दोनों एक ही आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाने में विशेषज्ञ है और इसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 आईडी बनाकर दी थी। हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम, वाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़ा हुआ था। वह सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में जेहादी वीडियो बनाकर भेजता था और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करता था। एटीएस को उसके पास एक मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ है। वह वर्तमान में फतेहपुर जिले के मोहल्ले सैय्यदबाड़ा में रह रहा था जबकि स्थायी रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है।

ताजा खबरे