पाकिस्तान के कराची के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में हुए गैस विस्फोट में कई लोगों की मौत की खबर सामने आयी है। इस दुर्घटना में 10 लोगों से अधिक की मौत की खबर है जबकि 12 अन्य घायल बताये जा रहे है। मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका भी है। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट एक प्राइवेट बैंक के पास साइट क्षेत्र में हुआ, जिससे इलाके में स्थित अन्य इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और बचाव दल विस्फोट स्थल पर पहुंचे हैं। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, विस्फोट की क्या वजह है, इसका पता लगाया जा रहा है। विस्फोट स्थल पर बम निरोधक टीम भी पहुंची है। पुलिस और रेंजर्स के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने बताया कि ये विस्फोट शहर के शेरशाह इलाके में एक बैंक की इमारत के नीचे सीवर में गैस जमा होने के चलते हुआ है। जोखियो ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैस में ये आग किस वजह से लगी, लेकिन विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। इधर, कराची के ट्रॉमा सेंटर में डॉ. साबिर मेमन ने बताया कि घटना में 10 लोग मारे गए हैं और 12 अन्य घायल हो गए है। उन्होंने कहा कि गंभीर हालत में घायलों को आईसीयू में रखा गया है। विस्फोट के चलते पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और नजदीक में खड़ा एक वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
Ten killed, scores injured in an explosion at a building in Karachi's Shershah Paracha Chowk area, this afternoon: Pakistan Media
— ANI (@ANI) December 18, 2021