Wednesday, September 18, 2024

पीएम के बयान UP+YOGI पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा – बाबा यूपी के लिए अनुपयोगी हैं

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जुबानी जंग तेज हो गई है। PM नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि ‘UP+YOGI बहुत है UPYOGI’. इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि यूपी के सीएम योगी नहीं अनुपयोगी हैं। साथ ही कहा – जिन्होंने उत्तर प्रदेश का बिजली का बिल बढ़ा दिया वो अनुपयोगी है। यूपी में नाम बदलने वाली सरकार है, जो दूसरों को दर्द समझता है वो योगी होता है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा – हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं। यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है। यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई उप-योगी है; तो मुख्य योगी कौन है।

ताजा खबरे