Wednesday, September 18, 2024

देशभर में कोरोना की दहशत! लगातार बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, तीसरी लहर की आहट से सरकार और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। एक तरफ देश में ओमिक्रोन ने दहशत का माहौल पैदा किया हुआ है, वहीं लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार के साथ ही लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है। महाराष्ट्र और दिल्ली के साथ अब गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। मुंबई में कोरोना वायरस के 3,671 नए मामले सामने आए हैं जबकि केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,423 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 707 नए मामले सामने आए हैं। दूसरी तरफ गुजरात सरकार ने 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक कोरोना प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने ये जानकारी दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 46 प्रतिशत में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में यात्रा नहीं की थी। इसका मतलब है कि अब ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप दिल्ली के अंदर आ चुका है।, उधर, ओमीक्रोन का खतरा बढ़ने पर केंद्र ने आठ राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है। उधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को केवल गंगा सागर की चिंता है, उन्हें कुंभ मेले के बारे में सोचना चाहिए। हम यूपी, बिहार और देश के अन्य हिस्सों से गंगा सागर मेले में आने वाले लोगों को नहीं रोक सकते। यहां आने वाले लोग COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

ताजा खबरे