Saturday, July 27, 2024

बड़ी खबरः हरियाणा में मालगाड़ी की 8 बोगियां पटरी से उतरीं! दिल्ली-रोहतक रेलवे ट्रैक ब्लॉक, उच्चाधिकारी जांच में जुटे

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। हरियाणा के रोहतक में खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण दिल्ली-रोहतक रेलवे ट्रेक पूरी तरह बाधित हो गया। मामले की सूचना पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच आरंभ कर दी गई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं उत्तर पूर्व रेलवे ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर रेल यातायात में रुकावट की जानकारी दी है। उत्तर पूर्व रेलवे ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि मालगाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा दिनांक 7.8.22 को रोहतक तक संचालित होगी। यह रेलसेवा रोहतक दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहने वाली है। इसके साथ गाड़ी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली ट्रेन रोहतक तक चलने वाली है, ये आगे रद्द रहेगी।


ताजा खबरे