Saturday, July 27, 2024

ब्रेकिंगः प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले तस्वीर बदली! तिरंगा लगाकर लोगों से की विशेष अपील, लिंक में पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्पले तस्वीर में बदलाव किया है। पीएम मोदी ने अपने डिस्प्ले में ‘तिरंगा’ लगाते हुए लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है। बता दें कि रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्वस’ जन आंदोलन में बदल रहा है और उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में तिरंगा लगाने को कहा था।
मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि दो अगस्त का आज का दिन खास है। जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ऐसे में हमारा देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ के लिए तैयार है। मैंने मेरे सोशल मीडिया पेज पर डीपी (डिस्प्ले तस्वीर) बदल दी है और मैं आप से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।
मोदी ने तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हमारा देश हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। हमें अपने तिरंगे पर बहुत गर्व है। मैं कामना करता हूं कि तिरंगे से ताकत एवं प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहें।

ताजा खबरे