Wednesday, December 6, 2023
spot_imgspot_img

ब्रेकिंगः प्रधानमंत्री मोदी ने नए साल पर 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर की 10वीं किश्त! किसान उत्पादक संगठन से जुड़े लोगों से की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आज 10.09 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 10वीं किश्त ट्रांसफर की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानी उत्पादक संगठन से जुड़े लोगों से भी बात की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में सालाना 6 हजार रुपए की राशि सम्मान निधि के तौर पर जमा करती है। इस योजना के तहत अभी तक किसानों के 9 किस्त में राशि मिल चुकी है। केंद्र सरकार देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक सीधे ट्रांसफर कर चुकी है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे