नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर उत्तर प्रदेश पर है। यहां राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार जनसभाएं और रैली कर वोटरों को रिझाने का काम किया है। भाजपा भी चुनाव को लेकर एक के एक सभाएं और रैलियां कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं लगातार यूपी के दौरे कर रहे हैं। उधर अभी तक गृहमंत्री अमित शाह यूपी चुनाव प्रचार में नहीं दिखाई दिए, लेकिन अब यूपी चुनाव में उनकी भी एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है कि शाह 31 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे जहां वह जीआईसी ग्राउंड पर एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अयोध्या के दौरे पर अमित शाह रामलला का दर्शन करेंगे, साथ ही हुनमानगढ़ी भी जाएंगे। बता दें कि जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है, अयोध्या को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर विपक्ष और सत्ताधारी दल भाजपा के बीच आए दिन बयानबाजी देखने को मिलती है। अयोध्या आगामी विधानसभा चुनाव का केंद्र बनता नजर आ रहा है। वहीं, अमित शाह के अयोध्या दौरे से सूबे का सियासी पारा और भी बढ़ने के आसार हैं। शाह के 31 दिसंबर के अयोध्या दौरे को लेकर भाजपा ने सोमवार को एक बैठक भी की है।