Saturday, July 27, 2024

आबादी वाले क्षेत्र में घुसा पैंथर, वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

जयपुर। मालवीय नगर इलाके के सेक्टर 7 में आज सुबह आबादी वाले क्षेत्र में पैंथर घुस आया। एक मकान में घुसे इस वयस्क पैंथर को रेस्क्यू करने में लगभग तीन घंटे लग गए। पैंथर के मूवमेंट के चलते लोगो मे काफी दहशत का माहौल बन गया और सभी लोग अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़ गए।

सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पैंथर आबादी क्षेत्र में एक मकान से दूसरी मकान की छत पर दौड़ता रहा। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया। पैंथर का रेस्क्यू होने के बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई, ताकि पैंथर से जनहानि नहीं हो। पैंथर झालाना जंगल से भोजन-पानी की तलाश में जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्रों की तरफ आ गया था। आशंका यह भी जताई जा रही है कि पैंथर किसी जानवर का शिकार करने की कोशिश में पीछा करते हुए आबादी क्षेत्र में आ गया। प्रथम दृष्टया में पैंथर की पहचान झालाना जंगल में रहने वाले सुल्तान के रूप में की हुई है।

ताजा खबरे