Wednesday, September 18, 2024

कर्नाटक में लगातार बिगड़ रहे हालात! बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, हिजाब के खिलाफ और भगवा शाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखी थी पोस्ट

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब को लेकर उपजा विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो यह विवाद अब खूनी संघर्ष में बदलता जा रहा है। यहां देर रात एक 23 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उक्त युवक ने हिजाब के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट की थी। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है। मारे गए युवक की पहचान 26 साल के हर्षा के तौर पर हुई है। वारदात के बाद के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। शहर के सीगेहट्टी इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। बढ़ते हंगामे के मद्देनजर शिवमोगा में दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कर्नाटक के रूरल डेवलपमेंट और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने हर्षा की हत्या के मामले में चौंकानेवाला बयान दिया है। उन्होंने कहा- ‘मैं बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत से बेहद दुखी हूं। हर्षा की हत्या मुस्लिम गुंडों ने की है। मैं अभी हालात का जायजा लेने के लिए शिवमांगा जा रहा हूं। हम गुंडागर्दी की इजाजत नहीं देंगे।’

ताजा खबरे