Wednesday, September 18, 2024

बड़ी खबर:-पंजाब के बाद अब उत्तराखण्ड में चुनाव तिथि बदलने की उठी आवाज,जानिए क्या है कारण

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

चुनाव आयोग द्वारा पंजाब में चुनाव की तारीख बढ़ाने के बाद उत्तराखंड में भी चुनाव की तिथि बदलने की मांग उठने लगी है। विभिन्न संगठनों द्वारा चुनाव आयोग से उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति और पलायन को देखते हुए मतदान के लिए रविवार का दिन या मार्च के पहले सप्ताह में तिथि तय करने का निवेदन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में मतदान के लिए 14 फरवरी सोमवार का दिन तय किया है। जानकारों के मुताबिक फरवरी महीने में प्रदेश के चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी समेत कई जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब होने से बर्फबारी की संभावना रहती है।
जिससे पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचने के साथ लोगों को वोट डालने के लिए बूथ पहुंचने में दिक्कत हो सकती है। वहीं सोमवार के दिन चुनाव होने से दिल्ली समेत अन्य राज्यों में नौकरी वाले उत्तराखंड के प्रवासियों को वोट डालने के लिए आना संभव नहीं होगा।
ऐसे में विभिन्न संगठनों द्वारा ममग की जा रही है कि मतदान के लिए रविवार का दिन और मार्च के पहले सप्ताह में मतदान की तारीख तय होती है तो इससे मत प्रतिशत बढ़ सकता है।

ताजा खबरे