टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने भारत में सिम कार्ड के नियमों में बदलाव किया है। सरकार के इस कदम से इंटरनेशनल रोमिंग वाले ग्राहकों को काफी लाभ होगा।
मालूम हो कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कहने पर टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने सिम कार्ड के नियमों में बदलाव को लेकर मंजूरी दी है। जिसके बाद भारत में विदेश की टेलीकॉम कंपनियों के इंटरनेशनल रोमिंग सिम कार्ड और ग्लोबल कॉलिंग कार्ड्स को लेकर बदलाव किया है।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नए नियमों के अनुसार, जो भारतीय नागरिक विदेश जाते हैं, उन्हें काफी मदद मिल सकती है। इन नए नियमों की बदौलत भारतीय नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा NOC मिलने पर कस्टमर केयर सर्विस, कॉन्टेक्ट डिटेल्स, टैरिफ प्लान इंफॉर्मेशन देना अनिवार्य होगा। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ग्राहकों की शिकायत के समाधान के लिए बिलिंग की भी जानकारी दी है, जिससे कंप्लेंट को ठीक करने में मदद मिलेगी।