Wednesday, September 18, 2024

फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने की आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

पटना: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने आज पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. मनोज वाजपेयी ने लालू प्रसाद यादव से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. लालू यादव के पुत्र, बिहार के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट कीं और मनोज वाजपेयी को ‘बिहार की माटी का लाल’ बताया.

इसके बाद मनोज वाजपेयी ने लालू यादव से पूछा कि हम हीरो हैं कि आप? इस पर लालू यादव ने कहा हम. इस पर वहां मौजूद तेजस्वी समेत अन्य लोगों ने ठहाके लगाए.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा, बिहार की माटी के लाल हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध एवं संजीदा अभिनेता पद्मश्री
मनोज वाजपेयी जी आवास पर मिलने पहुंचे और पिता श्री लालू प्रसाद जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की. इन्होंने मेहनत व काबलियत की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाकर बिहार को गौरवान्वित किया है.

ताजा खबरे